मुंबई में गूंजेगी उज्जैन की गर्विता की आवाज
उज्जैन। दिल का हाल सुने दिलवाला जैसे लोकप्रिय गीत के गायक मन्ना डे का जन्म शताब्दी वर्ष में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 21 जुलाई को मनाया जा रहा है जिसमें उज्जैन की गर्विता जैन अपनी सुमधुर आवाज में मन्ना डे के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां देंगी।
लोखंडवाला कविता क्लब द्वारा गायक मन्ना डे के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संगीत संध्या की अध्यक्षता राजकुमार रिजवी करेंगे। प्रमुख अतिथि संगीतकार श्रवण राठौर तथा विशिष्ट अतिथि संगीतकार गायक रामशंकर होंगे।