top header advertisement
Home - उज्जैन << राजवानी अध्यक्ष, घाटिया बने सचिव

राजवानी अध्यक्ष, घाटिया बने सचिव



उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा के वर्ष 2019-20 की कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष दीपक राजवानी, सचिव राजेश घाटिया, कोषाध्यक्ष एसके सिंह बने। यह नियुक्ति निवर्तमान अध्यक्ष पारूल शाह व सीनियर लायन प्रवीण खंडेलवाल के सानिध्य में हुई। हेमंत मेहता के अनुसार राजवानी द्वारा कार्यकारिणी का गठन क्लब से प्राप्त अधिकारों के तहत आगामी दिनों में किया जाकर विधिवत शपथग्रहण समारोहपूर्वक किया जाएगा। 

Leave a reply