अच्छी सृष्टि, वृष्टि, विश्व शांति के लिए प्रारंभ हुआ ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान
पहले दिन चारधाम मंदिर में हुए दो लाख ओम नमः शिवाय जप-पूरे श्रावण मास होगा अनुष्ठान, अंतिम दिन निकलेगी शोभा यात्रा
उज्जैन। अच्छी सृष्टि, अच्छी वृष्टि एवं विश्व शांति की कामना से शुक्रवार से ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। यह अनुष्ठान पूरे श्रावण मास चलेगा तथा अनुष्ठान के समापन पर 11 अगस्त को ओम नमः शिवाय जप यात्रा चामुंडा चौराहा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से निकाली जाएगी।
अनुष्ठान के प्रथम दिन चारधाम मंदिर में महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद एवं बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में सवा दो लाख ओम नमः शिवाय जप किये गये। हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, रवि राय के अनुसार पूरे माह शहर के मंदिर, संत महात्माओं के आश्रम, अध्यात्मक केन्द्रों, समाजसेवियों के निवास पर प्रतिदिन ओम नमः शिवाय का जप किया जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति 11 अगस्त को होगी। जिसके तहत चामुंडा माता मंदिर पशुपतिनाथ से ओम नमः शिवाय जप यात्रा निकाली जाएगी। अनुष्ठान के प्रथम दिन हुए ज पके दौरान प्रमुख रूप से भगवान शर्मा, श्याम माहेश्वरी, कुलदीप धारिया, राजा देवधरे सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।