कॉमरेड सतीश गुप्ता इंदौर अंचल के उपमहासचिव बने
उज्जैन। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लोयीज यूनियन भोपाल सर्कल भोपाल संघ मुख्यालय के महासचिव कॉमरेड अरूण भगोलीवाल ने कॉमरेड सतीश गुप्ता को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लोयीज यूनियन भोपाल सर्कल के संघ मुख्यालय इंदौर अंचल का उपमहासचिव मनोनीत किया। इंदौर अंचल के अंतर्गत नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, नीमाड़, देवास सहित 11 क्षेत्र की 350 ब्रांचे आती हैं।
कॉमरेड सतीश गुप्ता जिला उज्जैन के क्षेत्रीय सचिव, इंदौर अंचल में झोनल वाईस प्रेसिडेंट, बैंक कर्मचारी सोसायटी के संचालक, ऑल इंडिया स्टाफ फेडरेशन में कौंसिल सदस्य के साथ संघ मुख्यालय इंदौर के उपमहासचिव पद पर मनोनीत होने से उज्जैन क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। उज्जैन क्षेत्र की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ यूनियन के क्षेत्रीय सचिव कॉमरेड सुरेन्द्रकुमार निगम, संगठन के राजेश गिरी, सुनील जैन, भूपेन्द्रसिंह ठाकुर सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने कामरेड सतीश गुप्ता का अभिनंदन किया। कॉमरेड सतीश गुप्ता ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नागदा शाखा के शुरूआती सेवाकाल से ही बैंक कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि के रूप में यूनियन की निष्ठापूर्वक सेवा करते हुए बैंक की विभिन्न शाखा में यूनियन के विभिन्न पदों पर रहकर अपने साथी कर्मचारियों की एवं संघ की निःस्वार्थ सेवा के बलबूते संगठन में अपनी अलग पहचान कायत रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी बैंक यूनियन का इंदौर अंचल के उपमहासचिव का पद प्राप्त किया।