लापरवाही के कारण एएनएम श्रीमती शोभा श्रीवास्तव निलम्बित
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरपुर विकासखण्ड भाटपचलाना की एएनएम श्रीमती शोभा श्रीवास्तव के विगत 15 दिवस से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण दस्तक अभियान मे लक्षित बच्चों में से मात्र 19 बच्चे चिन्हित किये जा सके, जिस कारण इनके क्षेत्र में दस्तक अभियान की प्रगति नहीं हुई है। इस कारण श्रीमती श्रीवास्तव को कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय विकासखण्ड चिकित्साधिकारी कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर रहेगा।
10 कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी
कलेक्टर ने दस्तक अभियान के दौरान लापरवाही बरतने के कारण श्री संजनलाल मालवीय सेक्टर सुपरवाईजर चापाखेड़ा उन्हेल, श्री रितेश देहरवाल सेक्टर सुपरवाईजर नागदा शहरी, श्री हमीद खान सेक्टर सुपरवाईजर जहांगीपुर, श्रीमती आशा डोंगरे सेक्टर सुपरवाईजर बड़नगर, श्री उर्मिला वर्मा ए.एन.एम. कायथा, श्री लक्ष्मीनारायण सेक्टर सुपरवाईजर कायथा, श्रीमती सुषमा चौधरी ए.एन.एम. भटोनी, श्रीमती इन्द्रा कौशल ए.एन.एम. जवासिया कुमार, श्री ताजमोहम्मद एम.पी.डब्ल्यु. छापरी, श्री महिपत प्रसाद चितावल्या को शोकाज नोटिस जारी किया है।
संभाग में उज्जैन जिला टीकाकरण में प्रथम
संभाग में नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। संभागीय रैंकिंग में लक्ष्य के विरूद्ध उज्जैन जिले में 102 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है। उज्जैन संभाग में उज्जैन जिला नियमित टीकाकरण में प्रथम स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान गत 10 जून से चलाया जा रहा है, जिसका समापन 20 जुलाई को होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य जीरो से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करना एवं परीक्षण के दौरान कोई गंभीर बीमारी या कुपोषण पाया तो उसके उपचार हेतु रैफरल सेवाएं प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के द्वारा दस्तक अभियान के दौरान सतत मॉनीटरिंग की गई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना उज्जैन जिले में सफलतापूर्वक चलाई गई। अभियान के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर के कुशल नेतृत्व एवं जिला टीकाकरण अधिकारी श्री केसी परमार के मार्गदर्शन में संभाग में जिला प्रथम आया है।