top header advertisement
Home - उज्जैन << मां शारदा प्रबंध समिति का पैसा मंदिर विकास कार्यो पर खर्च किया जाएगा-कलेक्टर

मां शारदा प्रबंध समिति का पैसा मंदिर विकास कार्यो पर खर्च किया जाएगा-कलेक्टर


 

सतना | मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक शुक्रवार को प्रबंध समिति कार्यालय में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मां शारदा प्रबंध समिति का पैसा मंदिर के विकास कार्यो एवं तीर्थ यात्रियों की सुबिधाओं पर ही खर्च किया जाएगा। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर श्री हेमकरण धुर्वे, मिनी स्मार्ट सिटी की सुश्री नेहा गुप्ता समेत वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में कलेक्टर द्वारा मां शारदा देवी मंदिर की सीढ़ियों के दोनों तरफ 50-50 सीढ़ियों के अंतराल में श्रद्धालुओं को विश्राम हेतु सर्व सुविधायुक्त विश्राम कक्ष का निर्माण करने तथा कुर्सी, बेंच, टायलेट बनाने की स्वीकृति दी गई। मंदिर पहुंचने वाले सड़क मार्ग पर एक-एक कि.मी. की दूरी पर विश्राम गृह बनाए जाने तथा विश्राम गृह का नाम श्रद्धालु विश्राम स्थल नाम रखने के लिए कहा। श्रद्धालु  विश्राम स्थल पर पानी की टंकी, टाइल्स, कुर्सी, बेंच लगाने के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु यह निर्माण कार्य विभागीय तौर पर गुणवत्तापूर्ण एवं ईमानदारी से कराने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि मां शारदा देवी का धन ईमानदारी से खर्च करें और यह कार्य सेवा भावना से करें। 
    बैठक में प्रथम सीढ़ी के पास 9 देवियों, विवेकानंद चौराहा एवं बालउद्यान में विद्युत प्रकाश एवं सौन्दर्यीकरण के संबंध में कहा कि विवेकानंद तिराहा के सौन्दर्यीकरण का कार्य मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्नकूट एवं अखण्ड ज्योति परिसर के विस्तार के कार्यो तथा पुलिस बैरिक निर्माण के लिए स्वीकृति दी। पुलिस बैरिक का निर्माण 25 लाख रूपये की लागत से जी.एम.एम. मद से कराया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने मंदिर फोटोग्राफरों से ठेके की बकाया किस्त की राशि 14 लाख 50 हजार रूपये वसूल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मंदिर समिति का पैसा रोजगार उपलब्ध कराने पर खर्च नहीं किया जाएगा बल्कि मंदिर एवं तीर्थ यात्रियों की सुबिधाओं के विस्तार पर व्यय किया जाएगा।

Leave a reply