top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा भारती कन्या छात्रावास में मना गुरुपूर्णिमा उत्सव

सेवा भारती कन्या छात्रावास में मना गुरुपूर्णिमा उत्सव



उज्जैन। सेवा भारती कन्या छात्रावास में गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया।
समिति के रविन्द्र सोनी ने बताया कि सेवा भारती कन्या छात्रावास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जिसमें समिति द्वारा छात्रावास की बहनों को मार्गदर्शन देने वाले गुरुओं स्वदेश तोमर, जितेन्द्र पंवार व सीमा राजौरिया का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों ने माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मानित गुरुजनों ने बहनों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में सफलता के सूत्र बताते हुवे आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ललिता पेंढारकर रही व अध्यक्षता ओम जैन ने की। अंत में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रितेश सोनी ने गुरु व गुरुपूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्था परिचय सतीश शर्मा ने दिया व अतिथि परिचय अर्चना ज्ञानी ने दिया। इस आयोजन पर सीमा शर्मा द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन करुणा शितोले ने किया व आभार किरण कुलकर्णी ने माना। इस अवसर पर विशेष रूप से लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, भगवान शर्मा, राकेश शर्मा, रविन्द्र उपाध्याय, सीमा वशिष्ठ, सेवा भारती महिला मंडल की कार्यकर्ताएं व सह्योगीजन उपस्थित रहे।

Leave a reply