top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत विकास परिषद विक्रमादित्य के स्वास्थ्य शिविर में हुआ 410 मरीजों का परीक्षण

भारत विकास परिषद विक्रमादित्य के स्वास्थ्य शिविर में हुआ 410 मरीजों का परीक्षण



उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य का 13वाँ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर परशुराम मंदिर नानाखेड़ा पर अखिल भारतीय युवा ब्राहमण समाज उज्जैन एवं अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देवास के सहयोग से पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी की अध्यक्षता एवं भगवान शर्मा  संयोजक समग्र ग्राम विकास मध्य भारत पश्चिम प्रांत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में 410 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाईयां निःशुल्क  उपलब्ध करवाई गई।  
बीपीएल कार्ड-होल्डर 64 मरीजों के रुपये 5 लाख तक के  आपरेशन भी अमलतास हॉस्पीटल देवास के माध्यम से निःशुल्क किये गये जिसमें 42 मोतियाबिन्द के व 22 अन्य ऑपरेशन सम्मिलत थे। संस्था अध्यक्ष श्याम आचार्य, स्वास्थ्य शिविर संयोजक अर्पित पुजारी एवं अमलतास हॉस्पीटल के मार्केटिंग हेड देवेन्द्र दुबे ने बताया कि डॉ. सुनील शर्मा, डॉ जीतेंद्र शर्मा व डॉ सीपी पाटीदार के संयोजन में आयोजित इस शिविर मे डॉ रुपेश खत्री, डॉ कर्नल व्यास, डॉ रामेश्वर व्यास, डॉ पिन्केश डफरिया, डॉ अजय मंडलोई, डॉ प्राची  शर्मा, डॉ विजय पाटील, डॉ उमेश शुक्ला, डॉ याशिका दवे आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों का सभी मरीजों को विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अमलतास हॉस्पीटल के ऐडमिन संजय सक्सेना, दीपक शिवहरे एवं अजय चौधरी ने बताया कि  अमलतास हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा भारत विकास परिषद् के सहयोग से विभिन्न ग्रामों एवं पिछडी बस्तियों में इस प्रकार के शिविर सतत आयोजित किये जा रहें हैं। जिसमें अभी तक हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके है और इसी कडी मे यह 13वाँ शिविर था। औदिच्य युवा कल्याण समिति, ज्ञान वर्षा इंटरनेशनल स्कुल जयवंतपूरखेडा एवं लियौ क्लब फ्रेंड्स उज्जैन के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में नानाखेड़ा क्षेत्र के आस पास की सभी बस्तियों के लोग लाभान्वित हुए। संस्था के पंकज जोशी, श्याम मेहता, चेतन जोशी, सुभाष शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, गोपाल पाठक, सुनील शर्मा, माया शर्मा, उमा आचार्य, सरिता पाटीदार, लतिका शर्मा, वारुणी आचार्य, विध्या पाठक, दिनेश पाटीदार, सुभाष पाठक, जयेश खन्डेलवाल, हेमंत जोशी, पीयुष पण्ड्या, पुष्पेंद्र रावल, रवि ठाकुर, रमेश दुबे, भरत अडवानी, कैलाश बोडाना, अनिता पाटिदार, दिलीप जैन, रवीन्द्र व्यास, बहादुरसींह राठौड़, महिपालसिंह, महेन्द्रसिह सोलंकी, वैष्णवी  आचार्य, अवनी पण्ड्या, पायल राठोड़, देवेन्द्र जाट, तरुण सितोले, अंशुल कोठालकर, सागर सक्सेना, रुद्रेश शर्मा, अनिल राठौड़, प्रतीक व्यास, राजू बैरागी, एनपी शर्मा, मोहनलाल प्रधान, केसी शर्मा, रूपेश मेहता, किशन पांडे, जसराज शर्मा, महेंद्रसिंह बेस बंटी, गोविंद व्यास का इस शिविर में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र काले ने किया तथा आभार मुकेश पाटीदार ने माना।

Leave a reply