top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं बन रहे मांझी समाज के अजजा के प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं बन रहे मांझी समाज के अजजा के प्रमाण पत्र



म.प्र. मछुवारा कांग्रेस ने आदिमजाति कल्याण विभाग मंत्री से आदेश पर अमल करवाने का किया अनुरोध
उज्जैन। मांझी जाति को अजजा वर्ग में सम्मिलित होने के बाद भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने पर मध्यप्रदेश मछुवारा कांग्रेस ने आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओंकारसिंह मरकाम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश स्तर पर संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देशित कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाये जाने की मांग की। 
फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम कहार के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मांझी समाज जिसकी पूरक उप जातिया कहार, बाथम, मल्हार, ढीमर, घीवर, केवट, भोई एवं अन्य को अजजा वर्ग में पूर्व में लिया जा चुका है लेकिन इसका क्रियान्वयन आज तक प्रदेश में जिला कलेक्टरों द्वारा प्रभावी ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण पालकगण प्रमाण पत्र पाने से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, विधायक रामलाल मालवीय भी पृथक से मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार कर चुके हैं। साथ ही आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र में वे सचिव म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल, संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल आदि को लिख चुके हैं। आज से 50 साल पहले ही मांझी समाज व उपजातियों को अजजा वर्ग में सम्मिलित कर लिया गया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, पूर्व विधायक बटुशंकर जोशी, विधायक रामलाल मालवीय, विधायक महेश परमार, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक भाटी, पुरुषोत्तम कहार, फिशरमैन कांग्रेस प्रदेश सदस्य लक्ष्मीनारायण गौड़ ने मांग की कि प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को इस विषय में निर्देश दिये जाये कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेश का कड़ाई से पालन हो जिससे समाज के हितग्राहियों को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी हो सकें तथा शासन के सदप्रयासों का लाभ मिल सकें। 

Leave a reply