अर्चना सरमंडल विक्रमादित्य अवार्ड से सम्मानित
ज्योतिष सम्मेलन में भारत के 15 राज्यों के साथ देश विदेश के ज्योतिषाचार्य हुए शामिल
उज्जैन। अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में उज्जैन की ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को विक्रमादित्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में भारत देश के 15 राज्यों के अलावा विदेश से भी ज्योतिषाचार्य शामिल हुए।
सम्मेलन में मुख्य संस्थापक पाटन वाले गुरुजी और वास्तुविद नितिन गोटी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अर्चना सरमंडल को ज्योतिष हस्तरेखा वास्तु में देवी साधना के लिए वेद विद्या सम्मान वृद्धि हेतु अनुभव अध्ययन व शोध कार्य के लिए विक्रमादित्य अवार्ड से सम्मानित किया गया और विशेषज्ञता पुरस्कार से भी सुशोभित किया गया।