top header advertisement
Home - उज्जैन << मौनी बाबा की समाधि पर चढ़ाई पुष्पों की चादर

मौनी बाबा की समाधि पर चढ़ाई पुष्पों की चादर



संत सुमनभाई के सान्निध्य में मौनतीर्थ पर गुरूपूर्णिमा पर हुए धार्मिक आयोजन
उज्जैन। मौनतीर्थ गंगाघाट पर गुरूपूर्णिमा पर प्रातः 10.30 बजे संतश्री सुमनभाई मानस भूषण एवं डॉ. अर्चना सुमन ने मौनी बाबा की समाधि मंदिर में बाबा के विग्रह का अभिषेक पूजन किया व बाबा की समाधि पर पुष्पों की चादर चढ़ाकर महाआरती की। 
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि बाबा के अभिषेक में रायपुर से विशेष रूप से पूजा पुरोहित एवं अमित पुरोहित शामिल होने पहुंचे। साथ ही रमेशचंद्र शर्मा भैय्याजी, गौरी शर्मा, तृप्ती शर्मा, अनिल जयपुरिया दिल्ली, वर्षा हिमांशु कौशिक हरियाणा, ध्रुव गुप्ता, मेघा गुप्ता, संजय तहाणी लखनउ, तिलकशंकर मजुमदार कलकत्ता, राजेश शर्मा दिल्ली, भरतभूषण शर्मा, वैभव शर्मा, श्याम माहेश्वरी, राजेश घाटिया, संत सत्कार समिति एवं शहर की 25 से अधिक समितियों के सदस्य उपस्थित थे। बाबा की आरती के बाद संतश्री सुमनभाई के चरण स्पर्श कर 800 से ज्यादा लोगों ने संतश्री का आशीर्वाद लिया एवं गुरू परंपरा का निर्वाह किया।
शर्मा बंधुओं के गूंजे भजन
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर ख्याती प्राप्त शर्मा बंधुओं के भजन व गीतों ने सभी का मन मोह लिया। ‘हमारे श्रीगुरू परम उदार’ भजन गायन पर श्रध्दालु झूम उठे। गायक राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेष शर्मा, मिथिलेश शर्मा, ढोलक पर अभिषेक शर्मा, तबले पर अरूण, वायलन पर संजय, आक्सपेड पर हरिश, गिटार पर दिनेश ने अपनी प्रस्तुति दी। गायक सरिता भट्ट थीं। कार्यक्रम पश्चात सैकड़ों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की।

Leave a reply