साई मंदिर में लगा छप्पन भोग
उज्जैन। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विवेकानंद कॉलोनी स्थित साई मंदिर में बाबा का महाभिषेक कर छप्पन भोग लगाया गया तथा सुबह से खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस सेवा में हुण्डलदास, दुर्गा चौधरी, प्रमोद सिंह, प्रशांत, अरुण, प्रवीण, अभिषेक, दीपक, धीरज, रमेश चतुर्वेदी सहित सभी कॉलोनी निवासी उपस्थित थे। यह जानकारी मंदिर सचिव संजय जौहरी ने दी।