top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध निर्माण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

अवैध निर्माण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश



जनसुनवाई में 125 से अधिक आवेदकों की सुनवाई की 
उज्जैन | प्रति मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी बृहस्पति भवन में अधिकारियों के द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 125 से अधिक आवेदकों की सुनवाई कर सम्बन्धितों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, श्री जीएस डाबर तथा अन्य अधिकारियों ने की। अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के समक्ष ऋषि नगर उज्जैन निवासी श्री प्रदीप सालुंके ने आवेदन-पत्र लेकर अनुरोध किया कि व्यावसायिक एवं रहवासी बहुमंजिला भवन विनायक टॉवर में अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया है, उसे रोका जाये। अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपायुक्त नगर निगम श्री भविष्य खोबरागड़े को निर्देश दिये कि मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।
    जनसुनवाई में मक्सी रोड आईटीआई के नेत्रहीन कोपा ट्रेड के विद्यार्थियों ने आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें अभी तक लेपटॉप उपलब्ध नहीं कराया है। अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने तुरन्त सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी को बुलवाकर जानकारी प्राप्त की। जानकारी में बताया गया कि शासन को पत्र भेजा गया है। जैसे ही लेपटॉप उपलब्ध होंगे, शीघ्र ही सम्बन्धित विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा दिये जायेंगे।
    उज्जैन नानाखेड़ा निवासी श्री अनिल कुशवाह ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि प्रियंका नगर कॉलोनी में आने-जाने के रास्ते की समस्या है। अपर कलेक्टर ने एसडीएम उज्जैन को निर्देश दिये कि उक्त कॉलोनी की जांच करें कि क्या पास हुए नक्शे के मुताबिक प्लाट कटे हैं या अधिक प्लाट काटकर सम्बन्धितों को दिये हैं? इसी प्रकार जनसुनवाई में उज्जैन निवासी कृषक श्री मोहनलाल ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी कृषि भूमि घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया सुनार में है। जमीन विवाद के प्रकरण पर अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने घट्टिया के तहसीलदार को निर्देश दिये कि क्या इस प्रकरण में पटवारी की भूमिका संदिग्ध है? भूमि की नपती की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। त्रिवेणी विहार निवासी श्री ओंकारलाल ने कॉलोनी की नाली की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में तराना तहसील के ग्राम सादबा निवासी श्री शेख नियाज मोहम्मद ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी निजी कृषि भूमि की जुताई-बोवाई में दखलअंदाजी हो रही है। अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने तराना के एसडीएम को निर्देश दिये कि सम्बन्धित थाना प्रभारी से मदद लेकर उक्त आवेदक की मदद की जाये।

Leave a reply