प्रभारी मंत्री ने श्रावण महोत्सव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
आम दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन हो, ऐसी व्यवस्था करने को कहा
उज्जैन | उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने क्षिप्रा होटल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित होने वाले श्रावण महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सावन एवं भादो मास में आम दर्शनार्थियों को भगवान महाकालेश्वर के सुगम दर्शन हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है, सभी को सामान्य रूप से दर्शन करने जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वीआईपी कल्चर के विरुद्ध हैं और किसी तरह की विशेष सुविधाएं दर्शन-पूजन के लिए प्राप्त नहीं करते हैं। इसका अनुसरण बाकी लोगों को भी करना चाहिए। बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा है कि वे भगवान महाकालेश्वर की सवारी में स्वयं शामिल होंगे तथा सवारी मार्ग में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि सवारी मार्ग में दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि सवारी मार्ग से सभी बाधाएं हटाई जायें, विद्युत पोल पर पाइन्ट बनाये जायें। सवारी के दौरान मार्गों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल लगाने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह सवारी मार्ग के गड्ढे भरने एवं नालियों को ढंकने के निर्देश दिये।