top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरु का सम्मान करने के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता

गुरु का सम्मान करने के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता



प्रभारी मंत्री ने सांदीपनि आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया 
उज्जैन | गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज सांदीपनि आश्रम में गुरुजनों का सम्मान करने एवं गुरु-शिष्य परम्परा का निर्वहन करने के लिए आयोजित गुरु सांदीपनि स्मृति महोत्सव समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि सांदीपनि आश्रम में आकर आज वे धन्य हो गए हैं। गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की ओर से सांदीपनि आश्रम के विकास के लिए एवं गुरु पूर्णिमा पर समारोह आयोजित करने के लिए वे विशेष पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि  सांदीपनि  स्मृति  महोत्सव  शुरुआत पंडित आनंद शंकर का द्वारा की गई है और इस परंपरा का पालन विगत 42 वर्षों से हो रहा है, यह अत्यंत ही प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पंचांग का निर्माण करने वाले आनंदशंकर व्यास निश्चित रूप से जनप्रिय ज्योतिषी हैं। श्री वर्मा ने कहा कि भारत के आध्यात्मिक एवं ज्योतिष ज्ञान की ओर विश्व टकटकी लगाकर देख रहा है,  आवश्यकता इस बात की है कि विदेशों में न जाकर हम भारत में ही भ्रमण कर अपने देश को जाने। उन्होंने कहा कि जीवन तो हर कोई जीता है लेकिन जो लोग दूसरों के लिए कुछ करके जाते हैं उनको सदैव याद रखा जाता है
 
  सांदीपनि आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व प्रभारी मंत्री से सज्जन सिंह वर्मा ने गुरु गादी पर जाकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया।

   42 वे महर्षि सांदीपनि स्मृति महोत्सव में प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की शुरुआत में उमेश भट्ट एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना प्रस्तुत की गई
 
  स्मृति महोत्सव में पं.आनंद शंकर व्यास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज का दिन सबसे बड़ा दिन है। सांदीपनि सबसे प्राचीन गुरूओं में शामिल किए जाते हैं। उन्होंने मांग की कि प्रदेश के हर शिक्षा केंद्र में इसी तरह सांदीपनि महोत्सव का आयोजन किया जाए। स्मृति महोत्सव में अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व न्यायाधीश श्री शशि मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सांदीपनि आश्रम का महत्व इसलिए अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यहां पर जगतगुरु कृष्ण ने शिक्षा पाई है। भारत में ही नहीं अपितु विश्व में गीता का सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने का काम केवल गुरु का है इसलिए सभी गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। स्वागत भाषण संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आरके उपाध्याय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री मनोहर बैरागी, श्री मनीष शर्मा, श्री मनोज राजानी, श्री रवि राय, श्री मुकेश भाटी, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर मौजूद थे। आभार जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास ‘स्वामी मुस्कुराके’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री द्वारा आश्रम परिसर में पौधारोपण किया गया।

Leave a reply