top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूपूर्णिमा मनाने सैकड़ों उज्जैन से जोधपुर पहुंचे

गुरूपूर्णिमा मनाने सैकड़ों उज्जैन से जोधपुर पहुंचे



उज्जैन। जोधपुर के ओसिया रोड स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर पूज्य सन्त उमाकान्त जी महाराज के सानिध्य में मनाए जा रहे तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने हेतु उज्जैन से सैकड़ों भक्त भी पहुंचे। यहां देश-विदेश से भक्तो का सैलाब उमड़ रहा है। जो महाराज जी के दर्शनों की प्यास बुझाने के लिए इस तपा देने वाली गर्मी और धूल भरी आंधी को भी नज़र अंदाज़ कर दे रहे है। महाराज जी भी दिन में कई बार मैदान में आकर भक्तो को दर्शन के साथ दया, दुआ और आशीर्वाद की बरसात कर रहे हैं।
नज़ारा इतना दिलकश हैं कि जो भी बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर चल रहे इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव को देखता है तो बोलता है कि भक्त, भक्ति और भगवान के मिलन का ऐसा नज़ारा पहले नही देखा। सवेरे 5 बजे ही महाराज जी मंच पर विराजमान हो गए तत्पश्चात भक्तो को साधना करवाई और फिर सतसंग सुनाया। महाराज जी ने फरमाया ये दुनियां की जितनी की चीज़े आप अपनी इन बाहरी आंखों से देख सकते हो ज़मीन, आसमान सब कुछ वैसे ही अंतर में भी आंख हैं अगर वो खुल जाए तो अंदर की दुनियां दिखने लगे जाए इसलिए सच्चे सतगुरु पर यकीन करना चाहिए और गुरु से कभी छोटी चीज़ नही मांगना चाहिए।
इतना ही नही महाराज जी ने मनुष्य को मेहनत करने का संदेश भी दिया। महाराज जी ने बताया कि पहले के समय मे माताएं बच्चे को धूप में धूल-मिट्टी में खेलते देती थी तो बच्चों को कोई बीमारी नहीं होती थी ना ही ताकत के लिए कोई केल्शियम की गोली खानी पड़ती थी और आज देखो कितनी बीमारियां है तो आपको सोचना चाहिए खान पान का असर होता है इसलिए शाकाहारिता जरूरी है।
रेत का शहर हुआ गुलाबी
जोधपुर के सड़क मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा हर तरफ महाराज जी के श्रद्धालुओं का जत्था नज़र आ रहा हैं जिनकी वेशभूषा गुलाबी रहती है यही कारण है कि जोधपुर में जहां देखो महाराज जी के गुलाबी भक्तों का जलवा देखने को मिल रहा हैं। 
राजनेता भी आये गुरु दर्शन को 
महाराज जी के सानिध्य में क्या अमीर क्या गरीब सब दर्शन को आते है महाराज जी ने कहा है गुरु के दरबार में कोई भी आ सकता है इसी कड़ी में रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा, श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के साथ  अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवम न्यायधीश आश्रम आकर महाराज जी के दर्शन किये। ख़ास बात ये है कि महाराज जी ना केवल विशिष्ठ व्यक्तियों से मिलते है बल्कि आने वाले हर आम इंसान की भी पूरी बात सुनते है और दया करके उसकी समस्या का समाधान करते हैं।
विदेश से आये भक्त
सन्तमत के सबसे बड़े गुरुपूर्णिमा पर्व पर भारत के कोने-कोने से तो श्रद्धालु आये ही है साथ ही साथ न्।म् से जय शर्मा न्ै। से अमित पांडे समेत अनेक देशों से भक्त यहां महाराज जी के दर्शनों के लिए पधारे हैं सबका यही कहना है कि जो भी महाराज जी के दर्शन को आते हैं खाली हाथ नही जाते । महाराज जी सबको दया, दुआ, बरकत  से नवाज़ देते हैं ।
जयगुरुदेव नगर
लगभग 53 एकड़ में फैले इस आश्रम में लाखों भक्तो की समुचित व्यवस्था के लिए 28 से ज्यादा भोजन भंडारे, अलग-अलग राज्य और जिलों के सेक्टर , सुरक्षा व्यवस्था, जल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, शौचालय इत्यादि व्यवस्थाएं की गई है जिससे आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत ना हो लेकिन भक्तो को इनसे कोई मतलब नही उन्हें तो बस गुरु दर्शन की आस और प्यास है इसलिए गर्मी , आंधी सब उन्हें कोई तकलीफदायक नही लग रही। कुल मिलाकर लाखों भक्तों ने जोधपुर को गुलाबी रंग में रंग कर जयगुरुदेव नगर में तब्दील कर दिया है जहाँ कोई जात पात नही, कोई अमीर गरीब नही, कोई ऊंच नीच नही बस एक गुरु और बाकी सब उनके बच्चे।

Leave a reply