राम धुन में करोड़ों बार जपा राम नाम, आज होगा गुरू पाद पूजन
उज्जैन। प्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान महाराज के दरबार में 7 जुलाई से चल रही ११ दिवसीय अखंड श्री राम धुन में करोड़ों बार श्री राम नाम का उच्चारण हो चुका है। आज १६ जुलाई को प्रातः १० बजे सर्व प्रथम बाबा गुमानदेव हनुमान जी का पूजन कर गुरु पाद पूजन किया जायेगा। इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव को बनाने के लिए गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान से शिष्यगण आए है।
कार्यक्रम आयोजक पुजारी पं. चंदन व्यास ने बताया कि 11 दिवसीय अखंड श्री राम धुन का आयोजन पीपलिनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर चल रहा है। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा उक्त आयोजन आयोजित किया जा रहा है। राजकोट गुजरात के प्रेम भिक्षु परिवार के प्रमुख बिहारी बापू एवं उनके साथ आए १०० से अधिक लोगों द्वारा ७ से १७ जुलाई तक ११ दिवसीय श्री राम जय राम जय जय राम इस महामंत्र का अखंड जाप ११ दिन तक अनवरत २६४ घंटे लगातार किया जा रहा है। १७ जुलाई को दोपहर १२.१५ अभिजीत मुहूर्त में ११ दिवसीय श्री अखंड धुन की पूर्णाहुती होगी। पं चंदन गुरु ने बताया कि श्री राम रक्षा स्त्रोत्र में श्री राम नाम की महिमा बताते हुवे कहा कि सहस्त्र नाम तत्तुल्यम श्री राम नाम वरनाने एक बार जो श्री राम का नाम लेता है वह एक हज़ार बार नाम लेने के बराबर है। मंगलवार को गुरू पूर्णिमा होने से इस आयोजन को विशेष बना दिया है।