top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

4 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन



रैली के रूप में पहुंची भविष्यनिधि कार्यालय-आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने का किया अनुरोध
उज्जैन। कम से कम 7500 रूपये बेसिक पेंशन के साथ महंगाई भत्ता दिये जाने की मांग के साथ 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को पेंशनरों द्वारा भरतपुरी स्थित भविष्य निधि कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। राज्य परिवहन, श्री सिंथेटिक्स, मिल मजदूर सहित अन्य स्थानों के करीब 200 पेंशनर भरतपुरी चौराहे से रैली के रूप में निकले तथा भविष्य निधि कार्यालय पर आयुक्त को सौंपा। 
संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार नागर के अनुसार ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति एनएसी के बैनर तले हुए प्रदर्शन में पेंशनर्स को वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन की सुविधा देने की मांग की। साथ ही कम से कम 7500 रूपये बेसिक पेंशन तथा उस पर महंगाई भत्ता दिये जाने की मांग की। यह मांग कोशियारी कमेटी के शिफारस के अनुसार 5 सालों में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई। साथ ही सभी पेंशनरों को तथा उनके पति-पत्नी को मुफ्त वैद्यकीय सुविधाएं देने की मांग की। वहीं जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें उसका सदस्य बनाकर पेंशन योजना में लाया जाए या 5 हजार की राशि पेंशन के तौर पर दी जाए। प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार नागर, उपाध्यक्ष राधेश्याम पांचाल, गोवर्धनलाल पांचाल, जिलाध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव, सचिव आरएम कपूर, सहसचिव ओपी नागर, संगठन सचिव अतुल व्यास आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply