गुरू पूर्णिमा पर होगा गोबर की लकड़ी से शताक्षरी महायज्ञ
उज्जैन। मौनतीर्थ गंगाघाट पर चंद्रग्रहण के दौरान गुरूदेव ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि श्रीश्री मौनी बाबा की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से राष्ट्र एवं समाज के कल्याण के लिए श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संत डॉ. सुमन भाई मानसभूषण के सानिध्य में शताक्षरी महायज्ञ गोबर की लकड़ी से किया जाएगा।
आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 16 जुलाई से 17 जुलाई मध्यरात्रि से खंडग्रास चंद्रग्रहण के मोक्ष तक ग्रहण स्पर्श 1.32 बजे ग्रहण मोक्ष 4.30 बजे तक होने वाले इस महायज्ञ में सभी धर्मपरायण जनता से डॉ. अर्चना सुमन, भारत भूषण शर्मा, श्याम माहेश्वरी, कैलाश विजयवर्गीय, सरोज अग्रवाल, नंदनी जोशी, वैभव शर्मा, योगेश व्यास, जियालाल शर्मा आदि ने महायज्ञ में आहूति प्रदान कर जीवन सफल करने का अनुरोध किया है।
शर्मा बंधुओं की होगी भजन प्रस्तुति
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर संत सुमनभाई एवं डॉ. अर्चना सुमन के नेतृत्व में देश विदेश में सैकड़ों प्रस्तुति देने वाले शर्मा बंधुओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति 16