श्रावण-भादौ माह में भगवान महाकाल की 6 सवारी निकलेगी
कानून व्यवस्था हेतु शासकीय सेवकों को तैनात किया गया
उज्जैन | प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण-भादौ माह में भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियां निकलेंगी। प्रथम सवारी 22 जुलाई, द्वितीय सवारी 29 जुलाई, तृतीय सवारी 5 अगस्त, चतुर्थ सवारी 12 अगस्त, पंचम सवारी 19 अगस्त तथा शाही सवारी 26 अगस्त को निर्धारित मार्ग से निकाली जायेगी। सोमवार 5 अगस्त को नागपंचमी तथा रक्षाबन्धन 15 अगस्त के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में उक्त तिथियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन दर्शन के लिये आयेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर के आन्तरिक परिसर में कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये शासकीय सेवकों को तैनात किया है। इस सम्बन्ध में ड्यूटी आदेश जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने नियुक्त किये गये समस्त शासकीय सेवकों को अपनी नाम पट्टिका/मजिस्ट्रेट का बैज लगाकर अपने कर्त्तव्य स्थल पर नियत समय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम उज्जैन श्री मुनीष सिकरवार रहेंगे। उक्त ड्यूटी आदेश श्रावण माह के प्रथम दिवस से शाही सवारी तक प्रभावशील रहेगा।