top header advertisement
Home - उज्जैन << 16-17 जुलाई की मध्यरात्रि को आंशिक चन्द्रग्रहण की खगोलीय घटना होगी

16-17 जुलाई की मध्यरात्रि को आंशिक चन्द्रग्रहण की खगोलीय घटना होगी


उज्जैन | भारतीय समय के अनुसार 16-17 जुलाई को आंशिक चन्द्रग्रहण की खगोलीय घटना होगी। चन्द्रग्रहण का प्रारम्भ 16-17 जुलाई की मध्यरात्रि एक बजकर 31 मिनिट 5 सेकेंड से होगा। मध्य की स्थिति रात्रि 3 बजकर 8 सेकेंड पर होगी। इस समय चन्द्रमा का 65.8 प्रतिशत भाग ढंक जायेगा। मोक्ष की स्थिति 17 जुलाई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनिट एक सेकेंड पर होगी। यह चन्द्रग्रहण भारत सहित आस्ट्रेलिया, एशिया (उत्तरी-पूर्वी भाग को छोड़कर), अफ्रीका, यूरोप (उत्तरी भाग को छोड़कर) एवं दक्षिण अमेरिका में बहुत अच्छी प्रकार से देखा जा सकेगा।
    शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वेधशाला में चन्द्रग्रहण दिखाने की व्यवस्था की है। टेलीस्कोप के माध्यम से चन्द्रग्रहण का नजारा 16-17 जुलाई की मध्यरात्रि को एक बजकर 31 मिनिट 5 सेकेंड से प्रात: 4 बजकर 30 मिनिट एक सेकेंड तक देख सकते हैं। ग्रहण देखने का यह उपयुक्त अवसर है। टेलीस्कोप से आकाशीय अवलोकन के लिये यह आवश्यक है कि आकाश खुला हो। बादल होने की स्थिति में चन्द्रग्रहण नहीं देखा जा सकता है।

Leave a reply