top header advertisement
Home - उज्जैन << इंजीनियरिंग कॉलेज में आज से प्रशिक्षण कार्यक्रम

इंजीनियरिंग कॉलेज में आज से प्रशिक्षण कार्यक्रम


उज्जैन | शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सोमवार से शुरुआत होगी। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अप्रतुलचंद्र शुक्ला एवं डॉ. हेमंत परमार ने बताया एडवांसेस इन एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम विषयक संकाय उन्नयन पर आधारित यह प्रशिक्षण होगा। कॉलेज के सेमिनार हॉल में सुबह 11 बजे उद्घाटन होगा। मुख्य अतिथि आईआईटी नईदिल्ली के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. देवेंद्र कुमार बैनवेट होंगे। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश पेंढारकर करेंगे। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के 70 से अधिक प्राध्यापक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. निशीत बेदी ने बताया पंजीयन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी। 

Leave a reply