top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन सोश्यल ग्रुप अवन्तिका संगिनी की साधारण सभा सम्पन्न

जैन सोश्यल ग्रुप अवन्तिका संगिनी की साधारण सभा सम्पन्न



उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अवन्तिका संगिनि की साधारण सभा मंगलनाथ रोड स्थित जैन पथ पर रखी गयी। सभा में सिद्धाचल संगिनियों द्वारा रेम्बो थीम पर गेम्स ओर डांस आदि रखे गए। उसमें प्रथम हेमा दलाल, द्वितीय अमिता मूणत, तृतीय नीता जैन रही। सभा में अध्यक्ष ममता खलिवाला ने अपनी आगामी योजना और एक दिन की आउटिंग के बारे में जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष बबिता जैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी। ग्रुप द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में वर्षा ओरा, रीना ओरा, मीना जिन्दानी, जयश्री जिन्दानी, प्रिया गादिया, सुनीता सेलवाडिया, प्रमिला कटारिया, कांता बाठिया, मनीषा ओरा, पूजा जैन, सपना जैन, बरखा जैन, ऋचा सराफ, आभा जैन, प्रेमलता रुनवाल, अनिता आछा, शोभा आच्छा, वन्दना जैन, चेतना घीया, प्रीति शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित थीं। आभार सचिव प्रीति जैन ने माना जानकारी उपाध्यक्ष हेमा दलाल ने दी।

Leave a reply