top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों को निःशुल्क कॉपियां वितरित, साईं वाटिका में रौपे पौधे

बच्चों को निःशुल्क कॉपियां वितरित, साईं वाटिका में रौपे पौधे



श्री शिरडी साईबाबा मंदिर पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव प्रारंभ-आज भी स्कूलों में निःशुल्क कॉपी वितरित करेंगे-होंगे धार्मिक आयोजन
उज्जैन। श्री साईधाम समिति एवं श्री शिरडी साईबाबा मंदिर द्वारकामाई (अखंडधूनी) देवस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय में निःशुल्क कॉपी वितरण के साथ हुआ। साथ ही रविवार शाम नगर निगम द्वारा प्रस्तावित शिरडी साईबाबा रोटरी कानीपुरा रोड़ पर पौधारोपण किया गया। 
साईंभक्त जयशंकर पुरोहित के अनुसार गुरूपूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ श्री साई चरित्र के पारायण से हुआ। प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे तक प्रवीण बाबा एवं लक्ष्मणदास बाबा के द्वारा पारायण कराया जा रहा है। महोत्सव के प्रथम दिन शासकीय मराठी प्राथमिक विद्यालय सखीपुरा में बच्चों को निःशुल्क कॉपियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विट्टल नागर, सत्यनारायण माहेश्वरी, दीपक राजवानी, अशोक आचार्य, जेपी पगारे, सीमा शर्मा, सीमा नीमा, राकेश नीमा, जितेन्द्र वर्मा, स्वामी मुस्कुराके, आनंद पुरोहित आदि मौजूद थे। वहीं रात्रि 8 बजे से चौबीस खंबा माता मंदिर के पीछे स्थित शिरडी साईबाबा मंदिर परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। साई मंदिर परिसर में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन हुआ। वहीं रविवार शाम को कानीपुरा रोड़ स्थित साई वाटिका में नीम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सागरमल, श्याम माहेश्वरी, अशोक आचार्य, रामप्रसाद परमार, विजय दीक्षित, सूरज पांचाल, दिनेश चौहान, कमल गोयल, कैलाश मूंदड़ा, पुष्पा परमार, लोरिता चौहान, प्रियंका खंडेलवाल, श्रध्दा वर्मा, राधाबाई, शिवा रोकड़े, नरेन्द्र वर्मा, विनय वर्मा, मंजू वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, राकेश आदि मौजूद रहे। आज 15 जुलाई सोमवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक मंदिर रूद्राभिषेक एवं दोपहर 12 बजे से अगले दिन गुरूपूर्णिमा के प्रातः 4 बजे तक श्री शिव साई नाम धुन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं आज दोपहर में शा.प्रा. वि. बेगमपुरा में निःशुल्क कॉपियों का वितरण किया जाएगा। 16 जुलाई मंगलवार को प्रातः 9 बजे से 11.30 बजे तक सद्गुरू श्री शिरडी साईबाबा का अभिषेक होगा पश्चात महाआरती एवं प्रसादी वितरण की जाएगी। वहीं शाम 5.30 बजे घासमंडी चौराहे से श्री साईबाबा को पालकी में विराजमान कर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के समापन अवसर पर 17 जुलाई को शाम 6 बजे साधु, संत, महंत, महात्माओं, महामंडलेश्वरों, शिक्षाविदों व सामाजिक धार्मिक मानव सेवाभावी का गुरू पूजन अर्चन एवं सम्मान समारोह साईमंदिर पर किया जाएगा। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से श्री साई महाप्रसादी विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उक्त सभी कार्यक्रमों के संयोजक अनुपमा रोकड़े, प्रियंका खंडेलवाल, रामप्रसाद परमार, दिनेश चौहान, अशोक आचार्य, तुलसीराम, जितेन्द्र वर्मा, अभिषेक नामदेव, गौरव रोकड़े, रविन्द्र इंदुकर, रत्नाकर बदनोरे, सभी साईभक्त एवं साईधाम समिति व द्वारकामाई भक्त मंडल रहेंगे।

Leave a reply