प्रतिभाएँ आगे चलकर देश का नाम गौरान्वित करेंगी -ए.एस.पी. पाण्डे
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी एवं वेस्टीज इण्डिया प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी अ. अज़ीज़ दरगाह वाला की स्मृति में 32वां प्रतिभा सम्मान समारोह इम्पीरियल होटल के रॉयल हॉल में सम्पन्न हुआ।
संस्था सचिव पंकज जायसवाल एवं प्रवक्ता गंगाधर महा ने बताया कि समारोह में इस वर्ष बोर्ड परिक्षाओं में उच्च अंकों से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल नीरज पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राएँ देश का भविष्य हैं और इन्हें प्रोत्साहित करना, इन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। सर सैयद सोसायटी भी बधाई की पात्र है। इसलिए कि लगातार 32 वर्षों से छात्र-छात्राओं का सम्मान करना एवं सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। कार्यक्रम के विशेषज्ञ के तौर पर जिला साईंटफिक ऑफिसर डॉ. प्रीति गायकवाड़, डॉ. निज़ाम हाशमी, शिक्षाविद् कमर अली, राजेश अग्रवाल, पण्डित राजेश त्रिवेदी, शिक्षाविद् इरफानउल्लाह, समाजसेवी सैयद आबिद अली मीर, कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी बिलाल अब्दुल अज़ीज़ दरगाह वाला ने की। समाहरोह का शुभारंभ ईश्वर वंदना से शिक्षाविद् अख्तर खान ने किया। नआत शरीफ सुप्रिसद्ध शायर नवाज़ असीमी ने पेश की। अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं में वैभव येवलकर, ग़ौसिया वारसी, अनुदीप गंगवार, मो. एहसान अब्बासी, समीर खान, सैयद मोहसिन अली, धर्मेन्द्र राठौर आदि को सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं का प्रथम पुरूस्कार सत्यम अग्रवाल को 97 प्रतिशत, द्वितीय तमन्नय ठाकरे को 96 प्रतिशत एवं तृतीय पुरस्कार रूकैया जाकिर 93 प्रतिशत, कक्षा 12 वीं का प्रथम पुरस्कार मुस्तफा सुपारी वाला 96 प्रतिशत, द्वितीय पूनर्वा व्यास 93 प्रतिशत, तृतीय पुरस्कार आदित्य रणावत 89 प्रतिशत को प्रदान किया गया। अतिथियों का स्वागत चेतन ठक्कर रजा अली सिद्दीकी, हाजी इकबाल हुसैन, जमीर अब्बास, मंसूर खान, संजय जोगी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सज्जाद हैदर ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी नासिर एहमद भैयू भाई ने दी।