top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व तैराकी प्रतियोगिता में चयन होने पर अद्वैत पागे का सम्मान

विश्व तैराकी प्रतियोगिता में चयन होने पर अद्वैत पागे का सम्मान



उज्जैन। जुलाई माह में कोरिया में होने वाली सीनियर विश्व तैराकी प्रतियोगिता में भारतीय दल के सदस्य के रूप में अद्वैत पागे का चयन होने पर उज्जैन जिला तैराकी संघ द्वारा सम्मान किया गया। 
मूलतः उज्जैन के ही निवासी रहे अद्वैत पागे अच्छे तरणताल और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते तैराकी के अभ्यास हेतु विगत कई वर्षों से इन्दौर में ही रह रहे हैं। इस अवसर पर अद्वैत ने उज्जैन के नवोदित तैराकों आर्यन राजपूत और शिवा तिवारी को कड़ी मेहनत और डाइट की टिप्स भी दी। अद्वैत का सम्मान दिलीप जोशी बाबा, हरीश शुक्ला, राकेश तिवारी, अजय राजपूत, आनन्द पारीक द्वारा किया गया। तैराकी संघ के राकेश तिवारी ने बताया कि एक तरफ महानन्दा नगर का स्वीमिंग पूल पिछले तीन वर्षों से खेल युवक कल्याण विभाग ने लेकर बन्द कर रखा है। जिसके अब पुनः प्रारंभ होने की आशा कम ही है, वहीं नगरनिगम ने तरणताल को भी अकारण ही बन्द कर दिया है। संबंधित अधिकारियों को खेलों के विकास को समुचित प्राथमिकता देनी चाहिए तभी उज्जैन सही मायनों में स्वस्थ व स्मार्ट सिटी बन सकेगा। अद्वैत को तैराकी संघ के प्रवीण वशिष्ठ, कुतुब फातेमी, राजेन्द्र चैहान, दीपक सक्सेना, विनोद चैरसिया, संतोष सोलंकी आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।

Leave a reply