top header advertisement
Home - उज्जैन << जर्जर स्कूलों के कायाकल्य की मांग, संपर्क अभियान में रहवासियों ने उठाई समस्या

जर्जर स्कूलों के कायाकल्य की मांग, संपर्क अभियान में रहवासियों ने उठाई समस्या



उज्जैन। भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे वार्ड संपर्क अभियान के तहत रविवार को वार्ड क्रमांक 4 में संपर्क अभियान चलाया गया। यहां सांवरिया सेठ के दर्शन किये साथ ही शासकीय स्कूलों और भवनों की जर्जर अवस्था की शिकायत रहवासियों ने की। टटवाल ने इन स्कूलों के कायाकल्प की मांग की है। 
मुकेश टटवाल के अनुसार रहवासियों के साथ कार्यकर्ताओं के परिवार में जाकर भी संपर्क किया। इस दौरान पौधारोपण करने व पानी संचय करने की जानकारी दी। प्रत्येक रविवार को एक वार्ड में संपर्क के आयोजन के अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 4 में संपर्क किया गया। संपर्क में मुख्य रूप से ओमप्रकाश मोहने, पार्षद राजेश सेठी, पुरूषोत्तम मगरे आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply