top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांतीय बैठक आज

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांतीय बैठक आज



उज्जैन। मातृभाषा में शिक्षा, शिक्षक, शिक्षा, चरित्र निर्माण और शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, वैदिक गणित आदि आयामों पर देशभर में सक्रिय रूप से कार्यरत शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांतीय बैठक आज रविवार 14 जुलाई को लोकमान्य तिलक परिसर में होगी। 
न्यास की उज्जैन इकाई के संयोजक डॉ. राकेश ढंड ने बताया कि बैठक में मध्यभारत एवं छत्तीस प्रांत के संयोजक अशोक कड़ेल, मध्यभारत प्रांत के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा झाबुआ, क्षेत्रीय संरक्षक सुरेश गुप्ता, धीरेन्द्र भदौरिया ग्वालियर, शोभा ताई पेढ़नेकर इंदौर, विजया रायकवार भोपाल, डॉ. प्रेमलता चुटेल, डॉ. गीता नायक उज्जैन सम्मिलित होंगे। 

Leave a reply