वर्ल्ड रोप प्रतियोगिता में सौम्या ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
26 देशों के 960 खिलाड़ियों ने की सहभागिता, भारत की ओर से सौम्या सहित 6 खिलाड़ी हुए शामिल-उज्जैन लौटने पर हुआ अभिनंदन
उज्जैन। नार्वे में आयोजित वर्ल्ड जम्प रोप प्रतियोगिता में सहभागिता कर लौटी उज्जैन की सौम्या अग्रवाल का रेलवे स्टेशन पर खेलप्रेमियों ने अभिनंदन किया। 3 से 10 जुलाई तक चली उक्त प्रतियोगिता में 26 देश के 960 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से सौम्या सहित 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार सौम्या के नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर म.प्र. जम्प रोप एसोसिएशन के सचिव अबरार शेख, आनंद पंड्या, संदीप जोशी, शिव अग्रवाल, पूर्वा झाला, कुलदीप सिसौदिया सहित खेल प्रेमियों द्वारा अभिनंदन किया गया।