top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह आज, 110 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह आज, 110 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित



सम्मान से पहले कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में दिखाई जाएगी सिंधी फिल्म
उज्जैन। सिंधी संस्कृति एवं भाषा के विकास के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सिंधु जागृत समाज द्वारा आयोजित होने वाले सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज 14 जुलाई रविवार को दोपहर 4 बजे पं. सूर्यनारायण संकुल हॉल कालिदास अकादेमी में होगा। जिसमें समाज के 110 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया जाएगा। इसे पूर्व दोपहर 3 से 4 बजे तक सिंधी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। 
प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने सन् 2019 की माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश या सीबीएसई की 10वीं या 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं, उनमें से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रावीण्य क्रम में प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र चयनित किये हैं जिनका सम्मान सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 में किया जाएगा। विश्वविद्यालय की गैर व्यावसायिक परीक्षाओं बीए, बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम, एमए,एमएससी, एमएचएससी, एमकॉम आदि की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों में से प्रावीण्य क्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय की व्यावसायिक परीक्षाओं जैसे बीई, एमई, एमबीबीएस, एमएस, एमडी, एमबीएसीए, एमसीए, बीटेक, एमटेक आदि डिग्री प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं पीएससी, यूपीएससी द्वारा चयनित सिंधी अधिकारी, सरकार स्तर पर आयोजित राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कला, विज्ञान व खेल की किसी भी फायनल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी, कला साहित्य, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों में राज्य अथवा राष्ट्र स्तर पर वर्ष 2019 में पुरस्कृत व्यक्तियों, सिंधी विषय लेकर कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। राजवानी ने बताया बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। संस्था संरक्षक शिवा कोटवानी, सिंधु जागृत समाज अध्यक्ष दौलतराम खेमचंदानी, संयोजक डॉ. मीना वाधवानी बाखरू, सचिव गोपाल बलवानी, संयोजक समिति के संजय लालवानी, सुनील खत्री, जयराम सोनेजा, महेश गंगवानी, विशेष सहयोगी तुलसीदास राजवानी, राजकुमार परसवानी, विजय भागचंदानी, जीतू सेठिया, विनोद मूलचंदानी, मुकेश शेवारामानी, महेश सामदानी ने आज होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने का अनुरोध समाजजनों से किया है। 

Leave a reply