top header advertisement
Home - उज्जैन << खरपतवार नाशक दवा ने नष्ट कर दी सोयाबीन की फसल

खरपतवार नाशक दवा ने नष्ट कर दी सोयाबीन की फसल



35 बीघा जमीन पर किसान ने किया था छिड़काव-दवा कंपनी को की शिकायत-अब कलेक्टर के समक्ष लगाएंगे न्याय की गुहार
उज्जैन। हरसौदन ग्राम पंचायत के किसान संजय श्रीलाल पाटीदार की सोयाबीन की फसल को खरपतवार नाशक दवा ने नष्ट कर दिया। अब किसान के सामने 35 बीघा जमीन पर बोई इस फसल के साथ अगली फसल पर भी संकट आ खड़ा हुआ है। किसान ने दवा कंपनी वालों से शिकायत की लेकिन वे निरीक्षण करने के बाद से बचते फिर रहे हैं और कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे ऐसे में हरसौदन के किसान अब कलेक्टर से मामले की शिकायत करेंगे। 
संजय पाटीदार के अनुसार उन्होंने दौलतगंज स्थित बजाज सेल्स कॉर्पोरेशन से खरपतवार नाशक दवा परस्यूट 5 लीटर खरीदी थी। जिससे 35 बीघा जमीन पर छिड़काव किया गया। छिड़काव के बाद दवा के प्रभाव से खरपतवार के साथ सोयाबीन की फसल भी नष्ट हो गई। जिसके कारण करीब 5 लाख की फसल का नुकसान हो गया। वहीं अब इस जमीन पर दूसरी फसल भी नही बो सकते। संजय के अनुसार इसके बाद गेहूं, चने एवं प्याज की फसल बोते है लेकिन इसके साइड इफेक्ट के कारण वह भी प्रभावित हो जाएगी। दवा के प्रभाव से फसल नष्ट होने की शिकायत दौलतगंज स्थित बजाज सेल्स कारपोरेशन पर की। कंपनी वाले निरीक्षण करने तो पहुंचे लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं दिया। परेशान किसान अब कलेक्टर के समक्ष शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएंगे। 

Leave a reply