top header advertisement
Home - उज्जैन << कल स्वस्तिवाचन के साथ होगा पादुका पूजन

कल स्वस्तिवाचन के साथ होगा पादुका पूजन



उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ द्वारा 14 जुलाई रविवार को शाम 4 से 6 बजे तक महाकाल परिसर हीरा मिल रोड़ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। 
संस्था अध्यक्ष अजय पाण्डे के अनुसार सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन के साथ आचार्य महामंण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज की पादूका पुजन किया जाएगा। तत्पश्चात सत्संग एवं गुरु भजन होंगे। भजन उपरांत महाआरती कर सभी श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरित की जायेगी।
सादर प्रकाशनार्थ

Leave a reply