शुभ संकल्प हो तो उसे व्यक्ति नहीं, ईश्वर पूर्ण करता है
माधव मीरा सेवा संस्थान द्वारा निर्मित किये जाने वाले वृध्दाश्रम का भूमिपूजन-बनेगा सत्संग भवन
उज्जैन। कोई शिष्य जब गुरु से आगे निकलता है तो गुरु के लिए बड़े गर्व की बात होती है। पारसमणि यदि लोहे को स्पर्श करे तो वह स्वर्ण बनता है लेकिन गुरु रूपी पारसमणि जब शिष्य को स्पर्श करता है तो वह स्वर्ण नही खुद पारसमणि ही बन जाता है। यदि शुभ संकल्प हो तो उसे व्यक्ति नहीं ईश्वर भी पूरा करने में सहायता करता है।
उक्त बात श्री मौनतीर्थ पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई मानस भूषण ने इंदौर रोड़ स्थित तपोभूमि के पीछे राघोपिपल्या रोड़ पर माधव मीरा सेवा संस्थान द्वारा बनाए जाने वाले आश्रम के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किये। आश्रम की संयोजिका मीरा दीदी ने बताया कि आश्रम में वृध्द महिलाओं के लिए वृध्दाश्रम निर्मित किया जाएगा साथ ही सत्संग हॉल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रीति भार्गव उपस्थित थीं। अध्यक्षता भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने की। इस अवसर पर पधारे महानुभावों ने 2 लाख रूपये अनुदान आश्रम निर्माण हेतु देने की घोषणा की। संयोजिका मीरा दीदी एवं राधा सराठे द्वारा संस्था के वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र सराठे, कैलाश पाटीदार, महेन्द्र पाटीदार, घनश्याम तोमर नवाखेड़ा, मनोज ठाकुर, किशनलाल सेन, प्रेम यादव, राधा सराठे, एसएन झाला, स्वामी कमलेशानंद, गोपाल बागरवाल, अनीता खंडेलवाल, डॉ. रमेश यादव, भानु श्रीवास, रूक्मणी सराठे, उपमा चौहान, रानी सेन, जसोदा शर्मा, साध्वी सुचित्रा गिरी इंदौर, गीता सोनी भजन मंडली इंदौर, विजय दिव्य भोपाल, रघुवीरसिंह श्रीवास, राजेन्द्र देवधरे, पराग काबरा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर इंदौर, भोपाल, देवास, खाचरौद, नागदा से संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे। संचालन सुरेश सोलंकी ने किया एवं आभार महेन्द्र सराठे ने माना।