top header advertisement
Home - उज्जैन << घिनौदा क्लस्टर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित

घिनौदा क्लस्टर में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित



कलेक्टर की मौजूदगी में 540 आवेदनों का निराकरण किया गया, पटवारी की 2 वेतन वृद्धि रोकी 
उज्जैन | उज्जैन जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में लगातार विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं। आज 12 जुलाई को खाचरौद जनपद की ग्राम पंचायत घिनौदा के आसपास के 10 ग्रामों के क्लस्टर में ग्राम सभाएं आयोजित की गई। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ग्राम पंचायत लेकोड़ियाटांक एवं घिनौदा की ग्राम सभाओं में शामिल हुए तथा आमजन की लगभग 540 शिकायतों एवं मांगों के बारे में संतुष्टिकारक निराकरण किया गया। ग्राम लेकोड़ियाटांक में पटवारी द्वारा लापरवाही बरतने एवं ग्राम पंचायत में नहीं आने की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित पटवारी की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। ग्राम सभा में एसडीएम श्री जगदीश मेहरा एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप पाल सहित विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
पटवारी साहब गांव में नहीं आते हैं
    विशेष ग्राम सभा में कलेक्टर सबसे पहले खाचरौद जनपद के ग्राम लेकोड़ियाटांक की ग्राम सभा में शामिल हुए। यहां पर प्रात: 10 बजे लगभग 114 लोग अपने-अपने आवेदनों के साथ मौजूद थे। जैसे ही कलेक्टर पहुंचे उन्होंने एक-एक कर सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उनका यथोचित निराकरण किया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि पटवारी ग्राम में नहीं आते हैं न ही नामांतरण बंटवारे एवं नकल आदि समय पर प्रदान करते हैं। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित पटवारी की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने न केवल लेकोड़ियाटांक बल्कि खाचरौद जनपद के सभी पटवारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे निरन्तर हलके का भ्रमण करें, कृषकों को खसरे बी-1 की नकल लेने में, अविवादित नामांतरण कराने में एवं राजस्व से जुड़े हुए अन्य कार्यों के लिये भटकना न पड़े, इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित पटवारी की रहेगी। कलेक्टर ने क्षेत्र के एसडीएम से कहा है कि वे निरन्तर पटवारियों पर नजर रखें एवं प्रशासन में कसावट लायें। लेकोड़ियाटांक ग्राम में ही ग्रामीणों ने एएनएम के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की। कलेक्टर ने सम्बन्धित एएनएम के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये हैं।
    लेकोड़ियाटांक की ग्राम सभा के बाद कलेक्टर घिनौदा क्लस्टर पर पहुंचे। यहां की ग्राम सभा में आसपास की 8 पंचायतों के क्लस्टर प्रभारियों ने ग्राम सभाओं में लिये गये निर्णय एवं शिकायतों के निराकरण की प्रस्तुति दी। घिनौदा में 104 आवेदनों का निराकरण किया गया। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों ने मुख्यत: पेयजल समस्या, विद्युत कटौती एवं प्रधानमंत्री सड़क बनने के कारण घरों में पानी भरने की शिकायतें प्रमुख रूप से कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों को शिकायतों का त्वरित निराकरण करने को कहा है।

Leave a reply