top header advertisement
Home - उज्जैन << देश पर न्योछावर हुए भाई को हर दिन याद करती हूं ताकि लोगों में राष्ट्र भक्ति का जज्बा कम ना हो- मां आनंदमयी

देश पर न्योछावर हुए भाई को हर दिन याद करती हूं ताकि लोगों में राष्ट्र भक्ति का जज्बा कम ना हो- मां आनंदमयी



उज्जैन। पूरा देश राम का है और उज्जैन शहीद बलराम का है। देश की सीमाओं पर लड़ते हुए शहीद हुए मेरे भाई को हर दिन याद करती हूं ताकि लोगों में देशभक्ति का जज्बा बना रहे।
गुरुवार को शहीद पार्क पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में मां आनंदमयी ने यह बात कही। अवसर था बीएसएफ में रहते हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए अमर शहीद बलराम जोशी की उन्नीसवें शहादत दिवस का। जहां स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ की ढाई सौ ट्रेनी छात्राओं ने भी शहीद बलराम जोशी और पिछले माह ब्रह्मलीन हुई उनकी मातोश्री सरजू देवी जोशी को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद बलराम जोशी मंच के पं. देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में कवि अशोक भाटी, सुगनचंद जैन, दौलतसिंह दरबार, मुख्त्यार बाबा, संतोष सुपेकर, शायर रफीक नागौरी ने देशभक्ति पूर्ण कविताओं के माध्यम से शहीद बलराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, प्रेमसिंह यादव, पं. राजेश जोशी, पूर्व पार्षद कैलाश बिसेन, एडवोकेट हरदयालसिंह ठाकुर, प्रशांत अंजाना, संजय दिवटे, प्रवीण धुलेकर, डॉ गौरव पेड़वा, दारा खान, दुर्गा जोशी, मृणालिनी चौहान, शिवानी जोशी समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद थे। संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया एवं आभार कमल चौहान ने माना।

Leave a reply