गुर्जर स्वाभिमान संघ ने टॉवर चौक पर दिया सांकेतिक धरना
गुर्जर समाज के कर्णधारों में से किसी एक की प्रतिमा शहर के प्रमुख चौराहे पर लगाए जाने की मांग
उज्जैन। गुर्जर समाज के कर्णधारों में से किसी एक की प्रतिमा शहर के प्रमुख चौराहे पर लगाए जाने की मांग को लेकर गुर्जर स्वाभिमान संघ ने टॉवर चौक पर सांकेतिक धरना दिया। संघ द्वारा कई दिनों यह मांग की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण उन्होंने गुरूवार को धरना देकर महापौर को ज्ञापन सौंपा।
गुर्जर स्वाभिमान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिलन गुर्जर ने बताया कि देश के विभिन्न समाजसेवियों एवं समाज के कर्णधारों की प्रतिमा शहर के अनेक स्थानों पर लगी हैं। वहीं गुर्जर समाज इससे वंचित रह गया है। गुर्जर समाज के महापुरूष उर्ज्जन के प्रथम शासक नागभट्ट, सम्राट मिहिर भोज, सरदार पटेल, पन्नाधाय गुजरी, क्रांतिकारी विजय पथिक, क्रांतिकारी चौधरी, धनसिंह कोतवाल आदि लोगों का योगदान राष्ट्र हित में रहा है लेकिन उज्जैन इससे अछूता है। संघ के बलराम गुर्जर, भारतसिंह गुर्जर, हुकम गुर्जर, अखिलेश गुर्जर, अंबाराम गुर्जर, राहुल गुर्जर सहित करीब 300 लोग गुरूवार को टॉवर पर गुर्जर समाज के कर्णधारों की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे। यहां पहुंची महापौर मीना जोनवाल को ज्ञापन सौंपा गया तथा मांग की कि किसी भी मद से शहर के एक प्रमुख चौराहे का चयन कर समाज के महापुरूषों में से किसी एक की प्रतिमा लगाई जावे ताकि गुर्जर समाज गौरवान्वित हो सके। मिलन गुर्जर के अनुसार महापौर मीना जोनवाल ने आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में सार्थक पहल करेंगी।