top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व जनसंख्या दिवस पर जन-जागृति रैली निकाली गई

विश्व जनसंख्या दिवस पर जन-जागृति रैली निकाली गई


 

उज्जैन | गुरूवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जन-जागृति रैली निकाली गई। यह रैली प्रात: 9 बजे टॉवर चौक से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई शहीद पार्क उज्जैन पर समाप्त हुई। सीएमएचओ डॉ.रजनी डाबर ने जानकारी दी कि यह रैली जिला स्तर पर आयोजित की गई थी। इसका शुभारम्भ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.जे.अवास्या और सीएमएचओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनीता भीलवार, बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य, अध्यापक और छात्राएं तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
    जन-जागृति रैली में नर्सिंग की छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी और तख्तियों के माध्यम से आमजन में छोटे परिवार के महत्व को स्थापित करने और देश में तेज गति से बढ़ रही जनसंख्या के दुष्परिणामों को अवगत कराने, परिवार नियोजना कार्यक्रम को स्वरूचि और स्वयं के निर्णय लेकर अपनाने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।
    उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों को अवगत कराना है। बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे देश व प्रदेश के लिये चिन्ता का विषय है। वर्तमान में हमारे देश की जनसंख्या लगभग एक अरब 25 करोड़ से भी अधिक हो गई है। तेज रफ्तार से बढ़ रही जनसंख्या हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गरीबी, कुपोषण, बेरोजगारी आदि समस्याओं को भी बढ़ा रही है।

Leave a reply