दस्तक अभियान के फॉलोअप शिविर की बदौलत सीनियर एनीमिया श्रेणी से मुक्त हुआ 2 वर्षीय वंश
उज्जैन | दस्तक अभियान के फॉलोअप शिविर की बदौलत शहर की तिलकेश्वर कॉलोनी के वार्ड-10 में रहने वाला दो वर्षीय बालक वंश अब सीनियर एनीमिया श्रेणी से पूर्ण रूप से मुक्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में केवल उज्जैन जिले में ऐसे बच्चे जो रैफर किये गये हैं, परन्तु वे स्वास्थ्य संस्था में नहीं आये हैं, उनके लिये कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश अनुसार फॉलोअप शिविर का आयोजन सम्पूर्ण विकास खण्ड और उज्जैन शहर में किया जा रहा है।
गुरूवार को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय दस्तक दल द्वारा पुन: वंश के माता-पिता को घर जाकर प्रेरित किया गया। दस्तक दल से प्रेरित होकर वंश के माता-पिता उसे ब्लड चढ़वाने के लिये चरक भवन में लाये। अब अपने बेटे को एनीमिया से मुक्त पाकर वंश के माता-पिता बेहद खुश हैं और दस्तक अभियान के अन्तर्गत प्रदान की गई नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लिये शासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में दस्तक अभियान द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वंश का हिमोग्लोबिन 7 ग्राम पाया गया था। कलेक्टर श्री मिश्र के निर्देश अनुसार जिले में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में निरन्तर फॉलोअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।