ऋषभचंद्र सूरीश्वर महाराज को ओढ़ाई कामली
उज्जैन। आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर महाराज का आचार्य पाट पर विराजमान होने के बाद प्रथम बार अवंतिका नगरी मे आगमन हुआ। हनुमंत बाग से अवन्ति पार्श्वनाथ मंदिर गुरुदेव को लेकर हजारों गुरु भक्त आये।
आचार्यश्री का स्वागत ट्रस्ट मंडल व मनोज अंजू सुराणा परिवार संग समस्त समाजजन द्वारा किया गया। मारवाड़ी समाज ट्रस्ट व कौशल्या नवीनचंद्र मनोज अंजू ऐश्वर्य माधुर्य सुराणा परिवार की और से कामली ओढ़ाई गई व मनोज अंजू सुराणा परिवार द्वारा नवकारसी का लाभ लिया गया। यहां से विशाल वरघोड़े के साथ गुरुदेव का नयापुरा में भव्य प्रवेश गादिया परिवार द्वारा कराया गया। इस अवसर पर अशोक कोठरी, शेष मलजी चोपड़ा, पुष्पा लोढ़ा, रमेशचंद्र लोढ़ा, भूपेंद्र लोढ़ा, धर्मेंद्र जैन, राजेश तरवेचा, पारस गादीया, संजय नाहर, अभय जैन भैया, नरेश भंडारी, अभय लुक्कड़, प्रसन्न जैन, राहुल कटारिया, मातुल सुराणा, प्रमोद जैन, जैन सोशल ग्रुप अरिहंत मुस्कान सदस्य, भारतीय जैन संघठना परिवार, समस्त महिला मंडल व सभी संघ के समाज जन उपस्थित रहें।