top header advertisement
Home - उज्जैन << सस्ती कॉपियों का वितरण शुरू, 20 की कॉपी मिल रही 5 में

सस्ती कॉपियों का वितरण शुरू, 20 की कॉपी मिल रही 5 में



उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सरकारी स्कूलों में एवं गरीब विद्यार्थियों के लिए सस्ती कॉपियों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। कॉपियों का वितरण सामाजिक न्याय परिसर एवं सिंधी धर्मशाला गीता कॉलोनी पर प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। संस्था द्वारा 40 हजार कॉपियों का वितरण किया जाएगा। 
संस्था उपाध्यक्ष दीपक राजवानी ने बताया कि संस्था द्वारा 7 जुलाई से सामाजिक न्याय परिसर से कॉपियों का वितरण शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत उज्जैन व आसपास के सरकारी स्कूलों एवं गरीब बस्तियों में कैंप के माध्यम से 20 रूपये वाली कॉपी मात्र 5 रूपये में दी जाएगी। जिससे मध्यम परिवार को अपने विद्यार्थियों को बाजार से महंगी कॉपियां ना खरीदना पड़े। संस्था द्वारा अलग-अलग जगहों पर संस्था के सदस्यों के माध्यम से इन कॉपियों का वितरण अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, उपाध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा, सरोज अग्रवाल, रामेश्वर नागर, दीपक राजवानी, राजेंद्र शाह, रामनारायण ईनाणी, सचिन विट्ठल नागर, आनंद पुरोहित, रमेश चतुर्वेदी, आशीष नाटाणी, ओम पाटीदार, श्याम नागर, खुशालसिंह गौड़, निरंजन माहेश्वरी, संतोष शर्मा, राजेश घाटिया, यशपाल सिंह चौहान आदि के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में कॉपियों का वितरण कराया जा रहा है। शहर के समस्त मध्यम परिवार के विद्यार्थियों से इसका लाभ लेने का अनुरोध शंकरलाल अग्रवाल, राममोहन, रूपनारायण झंवर, सौरभ नागर, सागरमल खटोड़, लोकेश खटोर, सुनील माहेश्वरी, सीताराम अग्रवाल, डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं लायंस क्लब अवंतिका आदि ने किया है। संस्था द्वारा समर्थ सेवा के हंसमुख व कर्मशील साथी मुकेश नीमा की स्मृति में यह योजना निरंतर चलती रहेगी।

Leave a reply