मुख्य सड़क के दोनो ओर पौधरोपण
विदिशा | ग्रीन विदिशा के उद्वेश्य प्राप्ति हेतु जिले में चहुंओर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। बुधवार को मुखर्जी नगर से श्रीरामलीला चौराहा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के दोनो और पौधरोपण हुआ जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों तथा सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई र्है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने बताया कि होटल रॉयल पैलेस, मुखर्जीनगर के दरम्यिन गुलमोहर, कंजी, शीशम, कचनार, नीम सप्तपर्णी आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए गए है। पौधरोपण कार्यक्रम का संचालन मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे के द्वारा किया गया।