शहीद बलराम जोशी का 19वा शहादत दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा
उज्जैन। बीएसएफ में उपनिरीक्षक के पद पर रहते हुए कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए बलराम जोशी का 19 वा शहादत दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा।
शहीद पार्क स्थित आदमकद प्रतिमा पर सुबह 10 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। बलराम जोशी स्मृति मंच के संयोजक कमल चौहान, पंडित देवेंद्र पुरोहित, शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, पंडित राजेश जोशी ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में अमर शहीद बलराम जोशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। पिछले माह शहीद बलराम की मातुश्री सरजू देवी जोशी का निधन हो गया था उन्हें भी इस मौके पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। पुष्पांजलि समारोह में पिता राधेश्याम जोशी, बहन मां आनंदमई सहित परिजन भी मौजूद रहेंगे।