top header advertisement
Home - उज्जैन << देशविरोधी गतिविधियों के विरोध में उतरा हिंदू समाज

देशविरोधी गतिविधियों के विरोध में उतरा हिंदू समाज



जिहादी गतिविधियों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन-बढ़ती हिंदू द्रोही एवं देश विरोधी इस्लामिक जिहादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग
उज्जैन। देश में वर्ग विशेष द्वारा चलाई जा रही देश एवं हिंदू विरोधी जिहादी गतिविधियों के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ समस्त हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले इस ज्ञापन में देश में बढ़ती हिंदू द्रोही एवं देश विरोधी इस्लामिक जिहादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई। 
बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे एवं विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने बताया कि कुछ वर्षों में अलगाववादी मानसिकता के साथ चलने वाले जिहादी संगठनों द्वारा देश विरोधी व हिंदू द्रोही गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे हिंदू समाज व उनके धर्मस्थलों पर न सिर्फ सरेआम हमले हुए बल्कि मॉब लीचिंग के नाम पर छुटपुट घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर भोले भाले ग्रामीणों, गौरक्षकों, रामभक्तों तथा राष्ट्रवादियों को बदनाम करने का षड़यंत्र रचने का प्रयास भी किया। छोटी-छोटी मासूम बालिकाओं तथा हिंदू बहिनों के साथ जिहादियों की दिनों दिन बढ़ती दरिंदगी संपूर्ण भारत को शर्मशार कर रही है। जिहादी आतंकवाद, लव जिहाद, हिंदूओं के जबरन धर्मांतरण, हिंदूओं का पलायन, कश्मीरी अलगाववाद, केरल बंगाल व कर्नाटक में हो रहे हिंदूओं पर सतत जानलेवा हमले, राजधानी दिल्ली के व्यवसायिक केन्द्र चांदनीचौक क्षेत्र में मंदिर व हिंदू घरों पर आक्रमण के साथ ही सूरत जयपुर रांची में भारत विरोधी हिंसक प्रदर्शनों जैसी जिहादी गतिविधियों से समस्त हिंदू समाज आक्रोशित है। चोरों, गौहत्यारों, गौतस्करों, पेशेवर हमलावरों आदि को बचाने व उनके कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए योजनाबध्द तरीके से हिंदू आस्था केन्द्रों को निशाना बनाया जा रहा है। जयश्रीराम जैसे पवित्र उद्घोष जो कभी देश की सांस्कृतिक आजादी का बीज मंत्र था, उसका झूठे तरीके से दुरूपयोग कर बदनाम करने के कुत्सित प्रयास जिहादियों द्वारा किये जा रहे हैं और इसे देश की कथित सैक्युलर बिरादरी हवा दे रही है। इस दौरान मौजूद अशोक जैन चायवाला, अंकित चौबे के साथ विहिप प्रान्त मंत्री नन्दकिशोर उपाध्याय, प्रात संयोजक महेश आंजना, अनिल कासलीवाल, महेश तिवारी, विनोद शर्मा, मनीष रावल, अधिवक्ता परिषद के जिला महामंत्री संजय गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्रसिंह चौहान, भगवानलाल चौहान, त्रिभुवन कुल्मी, प्रवीण शर्मा, नमनसिंह सोलंकी, विनोद शर्मा, हिंदू जागरण मंच से राधेश्याम त्रिपाठी, रवि धनोतिया, पंकज जैन, इतिहास संकलन से आशीष नाटानी, भारत विकास परिषद से रीजनल सेक्रेटरी ईश्वर पटेल, महेश यादव, मोहन जायसवाल, हेमन्त गुप्ता, राज श्रीवास, शुभम श्रीवास्तव, अरविंद मेवाड़ा, हेमन्त जैन, आकाश शर्मा, चन्दन गोमे, सुमन माली, आशु पंडित ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इन सभी कथित जिहादी और सेक्युलरवादी अराजक व अराष्ट्रीय मंत्र के निष्ठा प्रचार तथा प्रत्यक्ष तथा परोक्ष हमलों पर अंकुश लगाकर शांतिप्रिय हिंदू समाज तथा राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करें।

Leave a reply