top header advertisement
Home - उज्जैन << तेलंगाना में स्वामी मुस्कुराके सम्मानित

तेलंगाना में स्वामी मुस्कुराके सम्मानित



उज्जैन। भारत सरकार के यूथ एंड स्पोर्ट्स विभाग से मान्यता प्राप्त इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में तेलंगाना स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा “एशियन एवं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप“ हेतु “टीम इंडिया “सिलेक्शन ट्रॉयल“ का आयोजन किया गया।
तेलंगाना के “खम्मम“ में वैश्वी गार्डन में आयोजित टीम इंडिया सिलेक्शन कमेटी में मध्यप्रदेश के उज्जैन से शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को विशेष रूप से राष्ट्रीय निर्णायक एवं उदघोषक के रूप में आमंत्रित किया गया था। वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे, आईबीबीएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी रमेश, संयुक्त सचिव अतिन तिवारी ने स्वामी मुस्कुराके को बॉडी बिल्डिंग खेल में की 33 वर्षीय सेवाओं के लिये विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। उज्जैन को गरिमामय उपलब्धि पर स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, इंजीनियर गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, मुजफ्फर हुसैन, भूपेंद्रसिंह बैस, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, देवेंद्रसिंह कुशवाह ने बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a reply