top header advertisement
Home - उज्जैन << 251 पौधे रौंपकर पर्यावरण, बच्चियों की फीस भरकर बेटी पढ़ाने का दिया संदेश

251 पौधे रौंपकर पर्यावरण, बच्चियों की फीस भरकर बेटी पढ़ाने का दिया संदेश



कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था के स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन
उज्जैन। कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था सदस्यों द्वारा क्षिप्रा ग्रीन कॉरिडोर में 251 पौधों का रौपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही असक्षम परिवार की दो कन्याओं की वर्ष भर की फीस की राशि का चेक उन्हें प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार अनिलसिंह चंदेल, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता हरदयालसिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द सोलंकी मौजूद रहे। संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर के अनुसार कर्म सेवा-धर्म सेवा संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बालिका वर्णी यादव पिता जब्बरसिंह यादव निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन की कक्षा 1 पहली की फ़ीस में 8000 रु. की सहायता राशी का चेक प्रदान किया। वहीं बालिका हरप्रीत कौर पिता स्व. बुतासिंह निवासी नागझिरी की बी.कॉम फाइनल वर्ष की फ़ीस में 8000 रु. कि सहायता राशी का चेक प्रदान किया। दोनों ही होनहार बालिकाओं के परिवार अपनी बालिकाओ की स्कूल फ़ीस जमा करने में असक्षम थे इसलिये ’कर्म सेवा-धर्म सेवा परिवार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए सहायता की गई। तत्पश्यात प्रशांति धाम स्थित क्षिप्रा ग्रीन कॉरिडोर में आम, पीपल, बरगद, नीम, जामुन, ईमली, कनेर, करंज, अशोक, पाम व शीशम आदि के 251 पौधे लगाकर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया व पर्यावरण बचाने में अपना सहयोग प्रदान किया। 

Leave a reply