top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने जन-अधिकार कार्यक्रम के तहत वीसी के जरिये आमजन की समस्याओं का समधान किया

मुख्यमंत्री ने जन-अधिकार कार्यक्रम के तहत वीसी के जरिये आमजन की समस्याओं का समधान किया


 

उज्जैन | मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में जन-अधिकार कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आमजन की शिकायतों का निराकरण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के निवासी मकबूल खां से बात कर उपार्जन की राशि उनके खाते में जमा होने में आ रही दिक्कत का समाधान करते हुए उनसे बातचीत की। इसी तरह उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उज्जैन एनआईसी से संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
   उल्लेखनीय है कि प्रदेश की आम जनता की समस्याओं, शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जन-अधिकार कार्यक्रम की आज शुरूआत की गई। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को होगा। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से रू-ब-रू होकर मुख्यमंत्री लोगों की दिक्कतों का समाधान करेंगे।

Leave a reply