नीलगाय द्वारा फसल नष्ट की जाने पर किसानों ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में दिया आवेदन
उज्जैन | मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और अन्य अधिकारियों द्वारा 155 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। उज्जैन तहसील के ग्राम बकानिया के समस्त किसानों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी कृषि भूमि के समीप वन विभाग की लगभग एक हजार बीघा जमीन है। वहां पाई जाने वाली नीलगाय द्वारा उनके खेतों में घुसकर फसल लगातार नष्ट की जा रही है। इस वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पहले भी कई बार नीलगाय द्वारा उनकी फसल को नष्ट किया जा चुका है। अत: इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा उन्हें नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाये। कलेक्टर ने इस पर डीएफओ को तत्काल आवाश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नागझिरी निवासी बसन्ताबाई पति लालचन्द ने आवेदन दिया कि वे 67 वर्षीय वृद्धा हैं तथा उन्हें शासन की योजना अनुसार वृद्धा पेंशन प्रदाय करवाई जाये। साथ ही उनका गरीबी रेखा का कार्ड बनवाया जाये। इस पर आयुक्त नगर निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कालियादेह महल निवासी साबिर शाह पिता बेली शाह ने आवेदन दिया कि उन्हें सोयाबीन की बोवाई के लिये ऋण की आवश्यकता है, परन्तु जब वे स्थानीय सहकारी बैंक की शाखा में ऋण लेने के लिये गये तो वहां के अधिकारियों द्वारा उन्हें ऋण देने में टालमटोल किया जा रहा है। इस कारण वे सोयाबीन की बोवाई नहीं कर पा रहे हैं। समय पर बोवाई न करने से उनकी अत्यधिक आर्थिक क्षति होगी। अत: उन्हें ऋण उपलब्ध करवाया जाये। इस पर एलडीएम और उप संचालक कृषि को जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
माकड़ोन निवासी कालू प्रजापति पिता गणपत ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है, इसीलिये उन्हें बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराया जाये, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस पर सीएमओ माकड़ोन को आवेदक की गरीबी रेखा की पात्रता की जांच करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम बिरमखेड़ी तहसील घट्टिया निवासी जगन्नाथ पिता मोती ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा रोकने पर लड़ाई-झगड़ा करने और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अनावेदक द्वारा उनकी भूमि में एक नाला भी खोद दिया गया है, जहां से आसपास के जंगल का पानी निकलता है। इस वजह से उनकी भूमि का कटाव भी हो रहा है। अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कर उनकी भूमि को मुक्त कराया जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को मौके पर जाकर मुआयना करने और अगले तीन दिनों में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
शिव सांईधाम कॉलोनी मक्सी रोड निवासी अभिषेक तिवारी पिता स्व.जानकीप्रसाद तिवारी ने आवेदन दिया कि उन्होंने एमपीईबी के झोन केन्द्र कियोस्क में समस्त दस्तावेजों के साथ गत जनवरी माह में घरेलु विद्युत स्थाई कनेक्शन के लिये आवेदन दिया था, परन्तु आज तारीख तक उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया है। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो विद्युत विभाग द्वारा यह बताया गया कि उनका मकान अवैध कॉलोनी में है तथा उनके घर के पास बिजली का खंबा नहीं है, लेकिन उन्हीं की कॉलोनी में रहने वाले अन्य 30 से अधिक घरों में विभाग द्वारा कनेक्शन प्रदाय कर दिये गये हैं। अत: उन्हें भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाये। इस पर ईई एमपीईबी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई।