top header advertisement
Home - उज्जैन << जूनियर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंट चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले में 8 घंटे में खेले 13 मैच

जूनियर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंट चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले में 8 घंटे में खेले 13 मैच



प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड एकांश गुप्ता को-समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित
उज्जैन। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जूनियर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के अंतिम दिन हुए फायनल मुकाबले में 8 घंटे में 13 मैच खेले गए। फायनल मैच में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये इनमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड एकांश गुप्ता को दिया गया। पुरस्कार स्वरूप एकांश को 10 हजार कीमत की अत्याधुनिक सायकल प्रदान की गई। 
संयोजक अनुराग शर्मा के अनुसार माधव क्लब शलाका बैडमिंटन हॉल में आयोजित फायनल मुकाबले के पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में एमपी बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और उज्जैन डिस्ट्रिक के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ, जिला खेल अधिकारी रुबिका देवान, राष्ट्रीय खिलाड़ी वीएस रघुवंशी, रोहित येवले, अतिन जड़िया, अनिल शर्मा मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा फाइनल मुकाबले में अंडर 11 में विजेता यथार्थ गुप्ता, विनायका मिश्रा, अंडर 13 में भव्य नाहर और राजवीर सिंह राठौर, अंडर 19 के डबल्स में पलाश व्यास और रोनित आंजना, शिवालिका मिश्रा और विनायका मिश्रा, अंडर 19 सिंगल्स अरिन यादव और अवंतिका स्वामी, अंडर 17 श्रवण खंडेलवाल, जूही चौधरी, अंडर 15 माही राज वर्मा, जूही चौधरी को पुरस्कार प्रदान किये गये। जितेंद्र मुकाती की और से यथार्थ गुप्ता को उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 3 हजार राशि का बैडमिंटन रैकेट प्रदान किया गया। द गेम प्लानर के सहयोग से हुई इस स्पर्धा में जितेंद्र डागर, रवि शंकर, तुषार पिप्पल, अमित राजौरिया आदि का सहयोग रहा।

Leave a reply