top header advertisement
Home - उज्जैन << शा. माध्यमिक नवीन शाला भवन कालुहेडा का विधायक ने किया लोकार्पण

शा. माध्यमिक नवीन शाला भवन कालुहेडा का विधायक ने किया लोकार्पण



शाला भवन के बाउंड्रीवाल तथा कृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार का भी किया भूमिपूजन-विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल और गरीब परिवारों को पट्टे वितरित किये 
उज्जैन। उज्जैन के समीपस्थ गांव कालूहेड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने 11 लाख 50 हजार की लागत से बने नवीन माध्यमिक विद्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इसके पश्चात स्कूल की बाउंड्रीवाल का 4.50 लाख रुपये और कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार का 6.35 लाख रुपये का भूमिपूजन किया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर किया। विशेष अतिथि कमल पटेल जिला ग्रामीण अध्यक्ष, रामेश्वर पटेल पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रमेशचन्द्र गनावा घटिया ब्लॉक अध्यक्ष, वीरसिंह राणा, राव देवेंद्रसिंह कालूखेड़ा, राकेश प्रतापसिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पानबिहार, केसरसिंह पटेल पूर्व सदस्य जिला पंचायत उज्जैन का वरिष्ठ कांग्रेसी कल्याण सिंह काका, सरपंच सुमेरसिंह चौहान, राहुल धनक उपसरपंच, विनोद कुमार सोनी सहायक सचिव, रामप्रसाद गौड़ सचिव, मायाराम पंच ने अतिथियों को साफा बांधकर सम्मान किया। स्वागत भाषण कांग्रेस नेता सुरेंद्रसिंह चौहान ने दिया। तत्पश्चात स्कूल के 40 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने निःशुल्क साइकिल और स्थानीय गरीब परिवार के 20 सदस्यों को आवासीय पट्टे वितरण किए। कार्यक्रम में विधायक मालवीय ने कहा कि हर बार छात्र छात्राओं को साइकिल व गणवेश सत्र के अंत में जाकर मिलते थे। लेकिन इस वर्ष से सत्र प्रारंभ होते ही कक्षा 9वी के विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया जा रहा है। जिससे वह स्कूल आने मैं उसका उपयोग कर सके। कार्यक्रम के दौरान ही विगत दिनों गांव में सर्पदंश से हुई एक युवक की मौत के लिए शासन द्वारा मंजूर चार लाख का चेक मृतक के परिवार को सह सम्मान मुख्य अतिथि विधायक मालवीय ने दिया। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी सुनील नामदेव ने किया। आभार सरपंच सुमेर सिंह चौहान ने माना।

Leave a reply