अधिकारियों के सामने दबंगों ने की महिला से की बदसलूकी
एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग-डीएसपी ने दिया एफआईआर का आश्वासन
उज्जैन। दबंगों द्वारा झूमा झपटी, अभद्र व्यवहार व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के विरोध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के बैनर तले दिया गया। जिसमें आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की तो डीएसपी अरविंद तिवारी ने आश्वासन दिया कि दो घंटे में रिपोर्ट दर्ज हो जाएगी। वहीं डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के प्रदेश के प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र सोलंकी ने चेतावनी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं होती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
आशा पति तेजपाल निवासी दमदमा ने बताया कि जैथल निवासी भारतसिंह द्वारा उसकी निजी भूमि 0.50 आरे भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। वहीं भारतसिंह के साथ ही हेमंतसिंह पिता बजेसिंह, गोकुलसिंह पिता भारतसिंह, नरेन्द्रसिंह पिता हेमंतसिंह पिता बजेसिंह निवासी जैथल द्वारा शासकीय मार्ग बंद कर दिया गया था। 28 अप्रैल को आशा की जमीन पर सुबह लगभग 10 बजे तहसीलदार व पटवारी संयुक्त दल के साथ रास्ता दिलाने आए थे। इसी दौरान शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में आशा से गाली गलौच करते हुए झूमा झटकी की तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। आशा जब घट्टिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो थाने से बोला गया कि आपकी रिपोर्ट अजाक थाने में दर्ज होगी। यहां से पति के साथ अजाक थाने व पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर अपनी परेशानी सामने रखी लेकिन आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ कानूनी एवं दंडात्मक कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।